हरदोई।कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा पत्रकारों से सम्बन्धित समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिनका जिलाधिकारी द्वारा सद्भावना पूर्ण तरीके से निस्तारण किया गया। उन्होंने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिये कि पत्रकारों की समस्याओं से उनको समय-समय पर अवगत कराया जाये व सूचना विभाग की ओर से पत्रकारों को हर सम्भव सहयोग किया जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस विभाग की ओर से पत्रकारों को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पत्रकार अखिलेश सिंह, आशीष मिश्रा, अनिल कुमार मिश्रा, आशिम खान फैजी, मनीष कुमार, प्रचार सहायक रामप्रकाश वर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर मोहित सिंह व सुरेश भारती, आदि उपस्थित रहे।