हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई श्रीमती अलका पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के निर्देशन में जेल लोक अदालत का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें पीठासीन अधिकारी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय अंशुमाली पाण्डेय द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के 13 मुकदमो का निस्तारण किया गया जिसमे 3/25 आर्म एक्ट के 11, 379,411 आईपीसी का 1 व 60(2) आबकारी अधि के 1 मुकदमे का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला कारागार से डिप्टी जेलर कु विजय लक्ष्मी व अन्य मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …