गौरव जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में सिंगिंग सुपरस्टार का फाइनल कार्यक्रम संपन्न

हरदोई।गौरव जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में सिंगिंग सुपरस्टार का फाइनल कार्यक्रम सर्कुलर रोड स्थित एएक सभागार में संपन्न हुआ जिसमें सेमी फाइनल में जगह बना चुके 32 बच्चों ने अपनी प्रतिभा को स्टेज पर प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर तथा निर्णायक के रूप में मौजूद रहे अनुराग भोलिया व डॉ साधना वर्मा ने दीप प्रज्वलित करके व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शौर्य श्रीवास्तव व आराध्या श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा व उनके पति पीके वर्मा का स्वागत संस्थान की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपिका श्रीवास्तव व राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव व जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव द्वारा  स्मृति चिन्ह देकर व अंग वस्त्र पहनाकर किया गया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर का स्वागत स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर जिला सचिव अभिषेक गुप्ता व युवा जिला सचिव संदीप कुमार गुप्ता द्वारा देकर किया गया।संस्थान के सांस्कृतिक सचिव मनोज अग्रवाल व सांस्कृतिक सह सचिव परितोष अवस्थी ने निर्णयको को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।गौरव जन कल्याण संस्थान के बारे में राष्ट्रीय सचिव गौरव श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी दी।जूनियर वर्ग एक राउंड का हुआ जिसमें तृतीय पुरस्कार अंशिका शुक्ला को मिला। द्वितीय पुरस्कार आराध्या वर्मा को तथा विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार आकांक्षा मिश्रा को प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता दो राउंड में आयोजित की गई जिसमें पहले राउंड में ऐच्छिक गीत गाने को कहा गया, दूसरे राउंड में निर्णायक मंडल के अनुसार गीत गाने को कहा गया।निर्णायकों द्वारा निर्णय करके अंत में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय को चुना गया। अनवेषा तिवारी को तृतीय पुरस्कार वहीं इशिता तिवारी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया तथा विजेता के रूप में प्रथम पुरस्कार परी वर्मा को मिला। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन पंकज अवस्थी तथा श्वेता सिंह गौर ने किया। स्वागत उद्बोधन सस्थांन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने किया। जिला युवा सचिव संदीप कुमार गुप्ता द्वारा आये हुए सभी अतिथियों का साभार सहित धन्यवाद व्यक्त किया गया।कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंजलता श्रीवास्तव, युवा जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित, डॉ अजय अस्थाना ,राज वर्धन श्रीवास्तव, कैलाश नारायण गुप्ता,पवन जैन, आलोक गुप्ता अंबरीश सिंह,अश्वनी सिंह, रजत श्रीवास्तव, हर्षित श्रीवास्तव, गीतांजलि श्रीवास्तव, श्रष्टि श्रीवास्तव, संदेश श्रीवास्तव, माधवी श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव, समरदित्य सिंह गौर, त्रिलोकी सिंह गौर, विकास श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गुप्ता, मानसी द्विवेदी ,विनोद श्रीवास्तव, नवल किशोर द्विवेदी आदि शामिल रहे।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *