सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों में निर्धारित संख्या में ही बच्चे बिठाए जाएं:- अविनाश कुमार
हरदोई।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई के पूर्व मीडिया के विभिन्न माध्यमों से पहले प्रचार-प्रसार और तदोपरांत की गयी चेकिंग का व्यापक प्रचार किया जाए तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनपद के ब्लैक स्पॉट का चिन्हीकरण कराएं और यातायात के नियमों के पालन के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करें।
उन्होेने कहा कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से रोकने के लिए विशेष प्रयास किये जायें तथा सवारी वाहनों में निर्धारित संख्या में सवारियों को बिठाया जाए और सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूली वाहनों में निर्धारित संख्या में ही बच्चे बिठाए जाएं। इसको लेकर अभिभावकों से भी बात की जाए। उन्होने ईओ को निर्देश दिये कि अतिक्रमण को लेकर भी कार्रवाई करें और संडीला में बसों के खड़े होने के लिए स्थान निर्धारित किया जाए ताकि मुख्य चौराहे पर जाम की समस्या से निपटा जा सके और लोक निर्माण विभाग सभी स्पीड ब्रेकर पेंट कराये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सदानन्द गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एके दिवाकर, अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ला, एआरटीओ दयाशंकर, सीओ सिटी, एसीएमओ सुशील कुमार व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।