हरदोई।कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओ पी मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के असलहों के लाइसेंस नवीनीकरण की कार्रवाई के संबंध में शीघ्र निर्णय लेने के निर्देश नगर मजिस्ट्रेट को दिए। जनपद में शहीदों की प्रतिमा लगाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों के कार्य को लटकाया न जाये। कई पूर्व सैनिकों ने अपनी ओर से बैठक में कुछ समस्याओं को रखा जिनके निस्तारण के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी,नगर मजिस्ट्रेट सदानन्द गुप्ता,जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व पूर्व सैनिक आदि उपस्थित रहे।