हरदोई। श्री खाटू श्याम एकादशी के उपलक्ष्य में रेलवेगंज के दुलीचंद्र चौराहे पर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में एक शाम बाबा श्याम से मन के भाव के नाम का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली से आये मुकेश सावंरिया ने एक से एक बेहतरीन भजन सुनाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया।
एक शाम बाबा श्याम से मन के भाव के नाम की शुरुआत बरेली से पधारे प्रसिद्ध गायक मुकेश सावंरिया ने गणेश व माँ शारदा वंदना से की। इसके बाद उन्होंने श्याम ऐसी कृपा बरसा दे, खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है, दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से,मेरा श्याम बड़ा रंगीला, कलयुग में तेरे नाम का डंका बाज रहा, मेरा हाथ पकड़ ले कान्हा दिल मेरा घबराये,कारोबार मेरा बाबा जी चलावे लूटा दिया भंडार मेरे खाटू वाले ने, एवं अपने लोकप्रिय एलबम का गीत मन के भाव प्रस्तुत कर लोगो को भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में संगत और संगीत पर टीम सावारियां रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, नीरज अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,सुनील त्रिवेदी, गौरव गुप्ता,अक्षत गुप्ता, शुभम गुप्ता का सहयोग रहा।