पैरवी सेल की प्रभावी पैरवी से पॉक्सो एक्ट के मुजरिम को 14 वर्ष की कारावास व 20000 रू का जुर्माना

पैरवी सेल की प्रभावी पैरवी से पॉक्सो एक्ट के मुजरिम को 14 वर्ष की कारावास व 20000 रू का जुर्माना
हरदोई।मिशन शक्ति अभियान के जनपद हरदोई पुलिस की प्रभावी पैरवी से मा.न्यायालय ने सुनाई 14 वर्ष कारावास की सजा व ₹20,000 का जुर्माना
हरदोई।जिले के थाना अतरौली पर पंजीकृत मुअसं-320/15 धारा- 363/366/376 भादवि, 3/4 पॉक्सों एक्ट व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट की प्रभावी पैरवी कर सभी गवाहों की अति शीघ्र पूर्ण गवाही कराकर अभियुक्त के विरुद्ध  न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो द्वारा सईद हसन पुत्र मोहम्मद रसीद (सजा- 14 वर्ष सश्रम कारावास व 20,000 रू0 को
फैसला सुनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मुकदमे की पैरवी,पैरवी सेल जनपद हरदोई द्वारा की जा रही थी।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *