हरदोई।शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से जनपद मे जिलाधिकारी द्वारा कराये जा रहे औचक निरीक्षणों की श्रंखला मे अपरान्ह् 12.30 पर उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह द्वारा सीएचसी सवायजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ अजय कुमार, डॉ रितु एवं फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ उपस्थित पाये गये। एमओआईसी द्वारा सरकारी कार्य से हरदोई जाना बताया गया।
निरीक्षण के समय जनरल वार्ड मे दो महिला पेशेन्ट एवं डिलीवरी वार्ड मे दो महिला पेशेन्ट एडमिट थी। उप जिलाधिकारी द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों से संवाद किया गया सभी के द्वारा ईलाज और दवाइयों आदि के सम्बन्ध मे संतुष्टी जतायी गयी। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सीएचसी परिसर मे साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये तथा मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान तीन मरीज काउन्टर से दवा लेते हुये पाये गये जिनसे उप जिलाधिकारी द्वारा जानकारी की गयी तो सम्बन्धित द्वारा यह बताया गया कि डॉ द्वारा जो दवाईयां लिखी गयी है वह सभी दवाईयां सीएचसी से ही प्राप्त हो रही है।