हरदोई।सेवा निवृत्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों के बकाया भुगतान के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में आहूत दर्पण बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों के बकाया भुगतान तत्काल प्रभाव से कराये और निस्तारित प्रकरण की जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को अवश्य उपलब्ध करायें और समय से निस्तारण आख्या आवेदनकर्ता को न उपलब्ध कराने पर संबंधित विभाग के पटल सहायक पर कार्यवाही की जायेगी।
नगर पालिका हरदोई के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के बकाया देयकों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि एक रोस्टर बनाकर शासन से प्राप्त होने वाली धनराशि को पुराने एवं नये सेवा निवृत्त कर्मचारियों को उपलब्ध करायें और विलम्ब होने की दशा में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें भुगतान में हो रही देरी से अवगत करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण, विद्युत, शिक्षा, जिला पंचायत राज आदि विभागों के सेवा निवृत्त कर्मचारियों एवं शिक्षकों के बकाया भुगतान की समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये की कर्मचारियों व शिक्षकों को कार्यालय के चक्कर न लगवायें बल्कि उनके सभी बकाया देयकों का भुगतान समय से करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम, द्वितीय, प्रभारी अधिकारी दर्पण सुदेश कुमार दीक्षित सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पटल सहायक उपस्थित रहें।