हरदोई।अमृतांजन लिमिटेड के सामाजिक दायित्व कार्य के तहत संवेदना डेवल्पमेन्ट सोसाइटी के माध्यम से जनपद हरदोई के 10 ग्राम पंचायतों में नुक्कड़ नाटक, वाल पेंटिंग एवं स्वच्छता रथ के माध्यम से सभी को माहवारी के समय ली जाने वाली सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
इसी सन्दर्भ में आज गाँव में नुक्कड़ नाटक का कलाकारों द्वारा मंचन किया गया। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को अमृतांजन की ओर से कॉम्फी सैनेटरी नैपकीन निशुल्क दी जा रही है। नाटक के द्वारा सभी को जागरूक किया जा रहा है कि कैसे माहवारी के वक्त खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इसी क्रम में सभी 10 गाँव में अमृतांजन द्वारा संवेदना डेवल्पमेन्ट सोसाइटी के माध्यम से सैनेटरी नैपकीन की वेंडिंग मशीन को लगाया जा रहा है जिसके द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आसानी से नैपकिन उपलब्ध हो सकेगें। इस मशीन को चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया, मशीन में 5 रू० का सिक्का डाल कर नैपकिन प्राप्त की जा सकती है। इससे महिलाओं को न किसी दुकान की जरूरत होगी और न कहीं जाने की जरूरत होगी। ग्रामीण महिलायें अपने गाँव में ही नैपकिन प्राप्त कर सकती हैं।
ग्रामीण महिलाओं ने इस सामाजिक पहल की प्रशंसा की एवं बताया कि माहवारी के समय हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने में मदद मिलेगी।
संवेदना डेवल्पमेन्ट सोसाइटी की टीम द्वारा बताया गया कि अब तक कॉम्फी सैनेटरी नैपकिन के 6000 पैकेट निशुल्क ग्रामीण महिलाओं में वितरित किये जा चुके हैं।