सण्डीला/हरदोई। तहसील क्षेत्र में प्रशासन का सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने और भू-माफियाओं पर कार्रवाई के लिए अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को विकास खण्ड कछौना के ग्राम कहली थाना कासिम पुर में महेंद्र कुमार निवासी कहली ने प्राइमरी स्कूल भूमि का गाटा संख्या 1011 रकबा 0.213 हेक्टेयर व पशुचर भूमि का गाटा संख्या 996 रकबा 0.790 हेक्टेयर व 997 का रकबा 0.607 हेक्टेयर भूमि पर वर्षों से कब्जा कर रखा था। वही सियाराम निवासी कहली ने बंजर भूमिका का गाटा संख्या 1012 का रकबा 0.034 हेक्टेयर व तालाब भूमिका गाटा संख्या 997 का रकबा 0.607 हेक्टेयर पर वर्षों से अवैध कब्जा कर दोनों व्यक्ति खेती कर रहे थे। शासन के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकिता गुप्ता व सुशील कुमार गुप्ता ने भूमि की पैमाइश कर निशान देही की। वहीं भूमि की मेढ़े जेसीबी मशीन से बधवाई गई। भू माफियाओं से उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तहसील प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया मुख्यमंत्री के आदेश के बाद तहसील प्रशासन प्रत्येक गांव से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। यह अभियान चलता रहेगा, किसी भी भूमाफिया को बख्शा नहीं जाएगा। गांवों में चल रहे भूमि विवादों को समाप्त करना है तो अवैध कब्जे हटाने के बाद जो लोग दोबारा से कब्जा करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल अंकिता गुप्ता व सुशील कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।