हरदोई।जिले के ग्राम रहुला स्थित अनवरी ब्रिक फील्ड के सम्बंध में प्राप्त शिकायत की जाँच उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा क्षेत्राधिकारी बिलग्राम, खनन अधिकारी और अनुश्रवण सहायक यूपीपीसीबी उन्नाव के द्वारा की गई। अनवरी ब्रिक फील्ड के प्रतिनिधि द्वारा सम्यक अभिलेख और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए गए तथा संचालन अनधिकृत पाये जाने पर संचालन बंद करने की कार्यवाही की गयी।
संचालक प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना वैध अभिलेखों एवं अनापत्ति प्रमाण पत्र के ब्रिक फील्ड का संचालन नहीं किया जाए।















