रिटायरमेंट के बाद 3 दिन में पेंशन पेमेंट आर्डर जारी हो जाएगा:- वरिष्ठ कोषाधिकारी
हरदोई।पेंशनरों की सहायता हेतु आज माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-पेंशन पोर्टल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी और वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती पेंशनरों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर करायें ताकि पेंशन प्राप्त करने में बाधा न उत्पन्न हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी व वरिष्ठ कोषाधिकारी ने लगभग 70 पेंशनरों की समस्याओं को सुना तथा पेंशन को लेकर जारी नवीन शासनादेश की जानकारी उपस्थित पेंशनरों को दी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया ई-पेंशन पोर्टल पेंशनरों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। अब रिटायरमेंट के बाद 3 दिन में पेंशन पेमेंट आर्डर जारी हो जाएगा और अन्य देयकों का भी भुगतान हो सकेगा।