दोनो पक्षो ने डीएम से की शिकायत
डॉक्टरों का पैनल करता रहा इंतजार नही आये दोनो युवक
हरदोई। जिला अस्पताल के एक्सरे में हुए फर्जीवाड़े की जांच वहीं की वहीं रुकी है। वजह यह है दोनो पार्टी पैनल के सामने पेश होने से डर रही है। क्योंकि पैनल से अगर दोबारा मेडिकोलीगल हो गया तब फर्जीवाड़े की पोल खुल जाएगी। दोनो पक्षो ने डीएम से शिकायत करके फिर एक दूसरे पर आरोप लगाया है।
थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव रमदानकुई में 12 अप्रैल को दो पक्षो में मारपीट हुई थी। एक तरफ से अविनाश त्यागी घायल हुए थे ,दूसरी तरफ से कुलदीप यादव के चोटे आई थी। पुलिस ने दोनो का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया था। मेडिकल के बाद दोनों के सिर का एक्सरे करवाया गया। एक्सरे में तैनात रेडियोलाजिस्ट डॉ अरुण कुमार ने दोनो के सिर की हड्डी टूटी की रिपोर्ट तैयार कर दी। जबकि दोनो लोगो का आरोप है कि हम लोगो के सिर में मामूली चोटें ही थी। दोनो तरफ से डीएम और सीएमओ से शिकायत हुई। शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ा। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ जेएन तिवारी ने दोनो की दोबारा डॉक्टरी करवाने के लिए टड़ियावां थानेदार को पत्र जारी किया । 26 अप्रैल को दोनो की पैनल के माध्यम से मेडिकल और एक्सरे किया जाना था। लेकिन पैनल में तैनात तीनो डॉक्टर अविनाश त्यागी और कुलदीप यादव का इंतजार करते रहे लेकिन दोनों को पुलिस लेकर नही आई। पुलिस का कहना अविनाश त्यागी और कुलदीप यादव दोनो लोग घर से बहाना बनाकर इधर उधर हट गए इसलिए दोनों की डॉक्टरी पैनल से नही हो सकी। उसके बाद एक बार फिर दोनों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर पैनल की डेट दोबारा से लगाये जाने की मांग की है। इस संबंध में मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ वाणी गुप्ता ने बताया, यह मामला संज्ञान में नही है। मामला पता करके विधिवत जांच करवाई जाएगी। दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।