मुख्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में आई खराबी किसी में बैटरी खराब तो कहीं पर कैमरे बिगड़े*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ॥ नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित कराए गए पांच स्थानों पर सी सी टी वी कैमरों क़ी चालू हालत क़ी जानकारी क़ी गई तो दो प्रमुख स्थानों पर इनके बंद होनें क़ी जानकारी मिली हैं जबकि तीन स्थानों पर ये कैमरे चालू है ॥ नगरवासियों का मानना हैं कि कैमरों क़ी संख्या औऱ बढ़ाई जानी चाहिए ।
बिलग्राम नगर ही नही अन्य नगरों मे तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे के दिशा निर्देशों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सी सी टी वी कैमरे स्थापित करने का जिम्मा पालिकाओं क़ो पुलिस के साथ मिलकर आपसी बातचीत कर लगवाए गए थे । इस क्रम मे नगर बिलग्राम मे पांच स्थान चिन्हित किए गए थे । यें कैमरे राउंड कर लोकेशन कैद करते रहें पर समय के साथ अनदेखी के चलते कहीं ना कहीं कैमरे ख़राब होनें क़ी स्थित बनती गयी जिन्हें सही कराने का प्रयास नहीं किया गया।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद जाकर कैमरों के बाबत स्थित क़ी पड़ताल क़ी गई तो जानकारी मिली कि बिलग्राम मे पांच स्थान बस स्टैंड चौराहा पीपल चौराहा बाबा मंशा नाथ मंदिर सदर बाजार औऱ सुभाष पार्क सहित पांच स्थानों पर कैमरे स्थापित होनें क़ी जानकारी वरिष्ठ लिपिक रूपेश खन्ना द्वारा दी गई । इनमें पीपल चौराहा औऱ सदर बाजार निकट पालिका कार्यालय मे कैमरों के ना चल पाने क़ी स्थित सामने आईं है । सदर बाजार औऱ पीपल चौराहा सुरक्षा के दृष्टिकोण अति महत्वपूर्ण स्थान हैं इन स्थानों पर कैमरों के ठीक होनें के बारे मे रूपेश खन्ना का कहना है कि इन्हें कुछ बैटरी औऱ केबिल क़ी खराबी से बंद होना बताया गया हैं जिन्हें जल्द ही ठीक कराया जाएगा । नगरवासी कहते हैं कि बस्ती मे कैमरों क़ी संख्या बढ़ानी चाहिए ।