हरदोई।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई अलका पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुरेन्द्र सिंह प्रथम के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज दिनांक 13 मई 2022 को जिला कारागार हरदोई का निरीक्षण व प्ली-बारगेनिंग विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव द्वारा बैरक में बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई। सचिव द्वारा बन्दियों से उनके खान-पान तथा निःशुल्क अधिवक्ता तथा साफ-सफाई के बारे में भी जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनी तथा बच्चो के खान-पान व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। सचिव द्वारा बंदियों को प्ली-बारगेनिंग के प्रावधान पर विस्तृत चर्चा करते हुए बंदियों को बताया कि सात वर्ष से कम सजा वाले मुकदमो में वादी व अभियुक्त के मध्य समझौता कराकर मुकदमे का निस्तारण कराया जाता है। इस अवसर पर जेलर संजय कुमार सिंह, प्रभारी जेलर अजय कुलवन्त तथा जिला कारागार के पीएलवी आदि मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …