हरदोई।उपजिलाधिकारी संडीला देवेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि आज विकासखंड कोथावां के ग्राम पंचायत कल्याणमल में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें एमओआईसी कोथावां खंड विकास अधिकारी को कोथावां खंड शिक्षा अधिकारी कोथावां मुख्य सेविका एडीओ पंचायत थाना बेनीगंज के उपनिरीक्षक लेखपाल आदि उपस्थित रहे किस ग्राम में गत विरासत के अभियान में 156 विरासत दर्ज की गई है खतौनी 1429 लगाया 1434 असली के बाद 11 विरासत दर्ज की गई जिनका सत्यापन किया गया और सही पाया गया एक चकरोड जो चकबंदी से खुला नहीं है उसकी शिकायत प्राप्त हुई कल थाना समाधान दिवस में इसकी पैमाइश कर इसको खाली करा दिया जाएगा कल्याणमल में एक बहुत बड़ा चरागाह है इसकी पैमाइश जारी है दो-तीन दिन के अंदर कब्जा मुक्त हो जाएगा जिसमें हरा चारा बोने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को मौके पर दिए गए एम ओ आई सी ओ सावन द्वारा आयुष्मान कैंप लगाया गया जिसमें 6 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया गया जिसमें 12 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका था और वैक्सीनेशन जारी था। इसके अतिरिक्त सभी तरह की पेंशन और राशन कार्डों के सत्यापन के भी निर्देश दिए गए ताकि अपात्रों का नाम काटकर पात्रों के नाम पेंशन बनवाई जा सके और राशन कार्ड बनवाए जा सके।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …