हरपालपुर/हरदोई।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को हरपालपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी को सब कुछ ठीक-ठाक मिला।
एसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को हरपालपुर पहुंचकर कोतवाली का निरीक्षण किया।साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त मिली है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मैस, माल खाना ,आरक्षी बैरक, हवालात, अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया।बीट आरक्षण की पुस्तिका देखी। मुकदमे में वांछित व्यवस्थित ढंग से ना खड़े होने पर एवं वाहनों पर नंबर न पड़े होने से कड़ी नाराजगी जताई।रखे हुए शस्त्रों में से एक उपनिरीक्षक से एसपी ने पिस्टल को खुलवाकर उसे बंद कराया। समय से खोलने और बंद करने पर प्रशंसा जाहिर की है। कोतवाली पहुंचने पर प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने पुलिस वालों के साथ एसपी को सलामी दी। कोतवाली में ड्यूटी कर रहे प्रांतीय रक्षक दल के जवान के चेहरे पर मूछें देखकर प्रशंसा जाहिर की। मूछों के रखरखाव और अच्छा करने को बात कही। पीआरडी जवान को पुरस्कृत करने की बात कही है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हरपालपुर अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक, वरिष्ठ उप निरीक्षक मारकंडेय सिंह, उप निरीक्षक राधेश्याम, त्रिपाठी गौतम प्रसाद आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।