बिलग्राम हरदोई। । भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था के तथा बीजीआर एम इंटर कॉलेज बिलग्राम के स्काउट्स के द्वारा बिलग्राम चौराहे पर नि:शुल्क पेयजल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिलग्राम चौराहे पर सुबह 9:00 बजे से विद्यालय के स्काउट के द्वारा पेयजल शिविर लगाया गया और इस भीषण गर्मी में राहगीरों को शीतल और निशुल्क जल उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पेयजल शिविर जिला संस्था हरदोई के सहायक सचिव विवेक श्रीवास्तव और बिलग्राम ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट उमेश वर्मा की देखरेख में चल रहा है। जैसा कि स्काउटिंग का उद्देश्य होता है कि देश और समाज के लिए कार्य करें और मानवता के कार्य करते हुए आगे बढ़े इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए यह कार्य स्काउट के द्वारा किया जा रहा है। स्काउट के द्वारा राहगीरों को पानी पिलाने के अलावा बसों और अन्य वाहनों में जा रहे हैं यात्रियों को भी वाहनों में जाकर जल उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि इस भीषण गर्मी में उन्हें इससे राहत मिल सके। इस मौके पर विद्यालय के स्काउट मास्टर राजीव कुमार रावत, केशव मौर्य आयुष कुशवाहा अनुज कुशवाहा संदीप कुमार मौजूद रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …