हरदोई।भीषण गर्मी के चलते लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा शहर के कई स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी,उक्त जानकारी लायन श्यामजी गुप्ता के आवास पर बैठक करते हुए लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर हर गोविंद सेठी ने देते हुए बताया।
श्री सेठी ने बताया,भीषण गर्मी से आम जन मानस बेहद परेशान है, राहगीरों तथा आम जनमानस की प्यास बुझाने हेतु लायंस क्लब द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क पेयजल सुविधा प्रारम्भ की जाएगी।
लायंस क्लब के अध्यक्ष गौरव सिंह भदौरिया ने बताया कि कई स्थानों को चिन्हित किया गया है। सिनेमा रोड पर सेठ शिव नरायन अशोक कुमार जेवलर्स पर वाटर कूलर की व्यवस्था होगी तथा अन्य स्थानों पर घड़े आदि की व्यवस्था होगी जिससे लोगो को गर्मी में शीतल जल मिल सकेगा।
लायन अखिलेश गुप्ता ने जानकारी दी कि रविवार से ही पेयजल सेवा का शुभारंभ होगा। उन्होंने अन्य लोगो से भी सहयोग की अपील की।
बैठक में प्रमुख रूप से लायन प्रकाश खन्ना, लायन अवध बिहारी मिश्र, लायन अशोक सिंह, लायन अनूप पूरी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।