हरदोई।रेडक्रास सोसायटी हरदोई दिनाँक 20 मई को रेडक्रास भवन में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी।
यह जानकारी देते हुये सोसायटी के सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने दी।
सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर चरक हैल्थ केयर एवं रूरल डेवलपमेंट के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वैभव श्रीवास्तव एम.डी., मूत्र रोग एवं जनन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कनिष्क डोकानिया एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विष्णु शंकर शुक्ल आदि अपनी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे।
सचिव करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि पंजीकरण दिनाँक 16 मई से होंगे। पंजीकरण हेतु सम्बंधित व्यक्ति को अपना आधार कार्ड और जहां से इलाज चल रहा है उसकी जांच रिपोर्ट की छाया प्रति साथ लेकर आये।उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि सम्बंधित रोगों से पीड़ित व्यक्ति विशेषज्ञ डॉक्टरों की निःशुल्क सलाह प्राप्त कर लाभ उठायें।