हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्राधिकारी कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत कछौना पुलिस द्वारा 2,10-10 हजार के इनामी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पंजीकृत मुकदमे में यूपी गैंगस्टर एक्ट बनाम नीरज कुमार पुत्र राम कुमार पांडे निवासी ग्राम तालगांव, थाना पिसावां जनपद सीतापुर और अविनाश प्रभु निवासी ग्राम ओमपुरी कोतवाली देहात हरदोई फरार चल रहे थे, जिन पर 10,10 हजार रु का इनाम घोषित किया गया था।कछौना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कलौली डबल पुलिया के निकट गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एक देसी तमंचा 12 बोर और एक एक जिंदा कारतूस बरामद किया। अवैध शस्त्र और उसकी बरामदगी के संबंध में थाना कछौना पुलिस द्वारा अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक पुष्कर वर्मा, कांस्टेबल हर्षेंद्र बहादुर, कॉन्स्टेबल अरुण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल होरीलाल और हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद क्राइम टीम क्षेत्राधिकारी भी शामिल रहे।