उपजिलाधिकारी व ईओ बिलग्राम की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर में नाला नालियों पर अतिक्रमण कर जलनिकासी अवरुद्ध करने वालों पर नगर पालिका की कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार सुबह सवेरे ही पालिका का बुलडोजर नगर के मुख्य चौराहा कानपुर मार्ग पर जलनिकासी में अवरोध उत्पन्न कर रही पटरियों को उखाड़ने में जुट गया ये काम उपजिलाधिकारी राहुल कष्यप विश्वकर्मा व नपाप ईओ श्रीचंद की मौजूदगी में शुरू हुआ। ईओ श्रीचंद ने बताया कि नगर में कानपुर मार्ग के आस-पास पीडब्ल्यूडी के द्वारा नाला बनाया गया था जिसपर कुछ लोगों ने पाइप डालकर पटियों को डाला था आये दिन उन्हीं पाइपों में कचरा फसने से जलनिकासी में दिक्कत होती थी और रुके हुए पानी में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता था। इसलिए अब नगर में जहां कहीं भी नाला नालियों पर अतिक्रमण किया गया है उसे मुक्त करा कर जलनिकासी को सुचारू रूप से बहाल किया जाएगा इस काम में आने वाले हर्जे खर्चे का जुर्माना भी अतिक्रमण कर रहे लोगों पर लगाया जायेगा। उपजिलाधिकारी राहुल कष्यप विश्वकर्मा ने बताया कि अभी फिलहाल सांडी से माधौगंज का मुख्य मार्ग चिन्हित किया गया है आज कस्बा बिलग्राम में नाले पर होने वाले अतिक्रमण को पूर्व में नोटिस निर्गत करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ये काम आगे भी जारी रहेगा।