दबंगों ने जबरदस्ती काट ली पीड़िता की फसल,लगाया आरोप,की शिकाय
हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के मिरगावॉ गांव निवासी एक युवक की अरवल थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव में दादी की साढे तीन बीघा जमीन पर सरसों की फसल बोई गयी थी।जिसको कमालगंज थाना क्षेत्र के खुटिया गांव निवासी दबंगों ने जबरदस्ती काट ली।पीड़ित ने जिला अधिकारी से लेकर आला अधिकारियों से शिकायत की।लेकिन न्याय नहीं मिल सका है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के मिरगावॉ गांव निवासी राहुल पुत्र अमरलाल ने जिला अधिकारी को दिये ग्यो शिकायत में बताया कि अरवल थाना क्षेत्र के ककरहिया गांव में उसकी दादी की साढे तीन बीघा जमीन पर सरसों की फसल खड़ी थी। जिसको फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के खुटिया गांव के दबंगों ने जबरदस्ती काट लिया। इस मामले में पीड़ित ने अलवर थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक कई बार गुहार लगाई। परंतु से फसल नहीं मिल सकी है।