पाली/हरदोई। पाली नगर में स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया सड़क पटरियों को कब्जा मुक्त कराने के साथ ही दुकानों के सामने मौसम की मार से बचने के लिए दुकानदारों द्वारा लगाए गए टीन शेडो और फट्टा पन्नी को हटवाया गया। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है।
रविवार की सुबह नगर पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला पूरे तामझाम व पुलिस बल के साथ बाजार पहुंचे ,जहां से अतिक्रमण हटाने का सिलसिला शुरू हुआ। टीम के सख्त तेवरों को देखते हुए व्यापारी भी सड़क पटरियों पर लगा अपना सामान हटाने लगे। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का मौका मांगा ,जिस पर अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ल ने चेतावनी के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए 4 दिन का मौका दिया। अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत द्वारा एक कपड़ा व्यवसाई पर ₹500 का जुर्माना भी वसूला गया। इस मौके पर नोडल अधिकारी आरसी यादव, थाना अध्यक्ष पाली सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक बीएन शुक्ला ,नगर पंचायत कर्मी कपिल अवस्थी,गुलजार ,राजन बाजपेई ,अमित अग्निहोत्री, कॉन्स्टेबल गौरव, विजेंद्र सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।