हरदोई।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के केंद्र में 8 वर्ष पूर्ण होने पर, शासन द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ता 1 जून से 14 जून तक प्रत्येक बूथ पर बूथ सम्पर्क अभियान कर मोदी सरकार में 8 सालों में किए गए कार्यों के बारे में बताएँगे।
इसी क्रम में आज हरदोई ग्रामीण मंडल के अब्दुलपुरवा बूथ पर वृक्षारोपण कर तथा पेड़ पर जाली लगाकर बूथ सम्पर्क अभियान कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अब्दुलपुरवा बूथ के प्रवासी भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, गजेंद्र सिंह चौहान,अब्दुल क़ादिर, हामिद अहमद, जब्बार अहमद,लईक अहमद रिंकू आदि मौजूद रहे।