कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ॥ नगर मे एक कार्यक्रम मे आए उपमुख्यमंत्री के भाई राजेश पाठक को उनके द्वारा समाज क़ी सेवा औऱ उनके भाई उपमुख्यमंत्री बनकर तहसील क्षेत्र का गौरव बढ़ाने के लिए माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया वे यंहा एक निजी लैब के उदघाटन समारोह मे भाग लेनें आए थे । उन्होने कहा कि सरकार हर क्षेत्र मे जनता को बेहतर सुविधा दिलाने का कार्य कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार बेहतर कार्य कर रही है नगर क्षेत्र में लैब का खुलना भी बहुत ही सराहनीय कार्य है।अब लोगों को दूर स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए जाना नहीं पड़ेगा ।अब उनकी जांच उनके घर के पास ही हो जाया करेगी। उन्होंने लैब के प्रोपराइटर डॉक्टर अतहर व डॉक्टर तौक़ीर को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। डॉक्टर अतहर ने बताया कि हमारे यहां सैंपल कलेक्ट करने की समुचित व्यवस्था है तथा आधुनिक मशीनों के द्वारा हमारे यहां स्वास्थ्य संबंधित अनेकों जांच किए जाएंगे।इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर तैय्यब,डॉक्टर शब्लू,सवरे, पत्रकार आरिफ नवाब, नफीस अहमद, राजू खान, आरिफ खान,सलमान, अनीस खां, व नगर के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।