भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला संपन्न

राहुल गांधी को हताश निराश और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में नाकाम- आशुतोष टंडन
अखिलेश चिंता न करें प्रदेश सबल हाथों में है- आशुतोष टंडन
हरदोई। जिला पंचायत सभागार में लोकसभा में चुनावी बूथों की समीक्षा करने पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता आशुतोष टंडन ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए अखिलेश यादव के ट्वीट और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
अखिलेश यादव के ट्वीट “पूरी कैबिनेट पृथ्वीराज चौहान फिल्म देखने रही है पर इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बनती है”पर पलटवार करते हुए कहा, देखिए अखिलेश जी को मैं यह कहूंगा कि वह निश्चिंत रहें प्रदेश का नेतृत्व सबल हाथों में है और पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में जो उल्लेखनीय प्रगति की है जो विकास हुआ है कानून व्यवस्था में जो सुधार आया है केंद्र की ओर प्रदेश की जनहित की योजनाओं का जो लाभार्थियों को लाभ मिला है उससे प्रदेश प्रगति की ओर बढ़ रहा है और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में तेजी से विकास की ओर ले जा रहे हैं। वह निश्चिंत रहें ,उनके कार्यकाल उनके शासन का उत्तर प्रदेश अब नहीं है आने वाले 5 सालों में देश का अग्रणी राज्य बनने जा रहा है।
चुनावी बूथों की समीक्षा करने पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता आशुतोष टंडन ने बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल को लेकर सवाल “हार्दिक पटेल वाशिंग मशीन में साफ हो गए आज कभी राजद्रोह का केस लगाया था” — के जबाब में कहा देखिए भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ा दल है और इसमें लोग मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर के आ रहे हैं जनता का व्यापक समर्थन भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है उसमें जो भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होता है वह भारतीय जनता पार्टी को बल प्रदान करता है।
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता आशुतोष टंडन ने राहुल गांधी के सवाल –एक फिल्म के संबंध में राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कश्मीर में उसके बाद से वारदात हो रही ,राहुल गांधी जी ने लिखा है कि “18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरना दे रहे हैं, सरकार 8 साल का जश्न मनाने में जुटी है, उन्होंने प्रधानमंत्री से सीधे-सीधे पूछा है कि यह फिल्म ही नहीं कश्मीर की सच्चाई है” –के जवाब में कहा देखिए यह फिल्म देखकर लोग समझ रहे हैं कि उसके अंदर कोई अतिशयोक्ति नहीं है और उसमें किसी तरह का कोई दुष्प्रचार नहीं है जो वास्तविकता फिल्म में दिखाई गई है ,यह सब ने देखा, रही बात 8 साल के अंदर जम्मू कश्मीर में बहुत प्रगति हुई है और मैं उनको पूछना चाहता हूं उनके कार्यकाल में क्या दशा थी और राहुल गांधी जी वह भ्रमित हैं हताश और निराश हैं वह एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका भी नहीं अदा कर पा रहे हैं, विदेशों में जाकर देश की बदनामी करा रहे हैं उनको अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *