एचसीएल फाउंडेशन टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

हरदोई। एचसीएल फाउंडेशन किसी ना किसी कार्यक्रम को प्रभावी रूप से जनता की सुख-सुविधाओं का ध्यान में रखकर सामाजिक कार्य में संलग्न रहती है, कल से शुरू हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के तरह तहत पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम चला रही है जिसमें दिन भर में चार पांच गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक कचरा और अपने आसपास सफाई रखने तथा उसका प्रबंधन करने की जागरूकता फैला रहे हैं।
कोथावां ब्लाक के ग्राम पंचायत भदसेन में आकाश कला फाउंडेशन की नुक्कड़ टीम ने नाट्य और संवाद के जरिए उपस्थित ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एचसीएल फाउंडेशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि क्लीन विलेज परियोजना के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से कितना पर्यावरण को नुकसान होता है प्लास्टिक को जला देने से समस्या खत्म नहीं होती है आप लोग प्लास्टिक और कचरे को बाहर ना फेंकने की जागृति लाएं और उसे इकट्ठा करके ग्राम प्रधान के यहां बोरे में डाल दें। एचसीएल फाउंडेशन की टीम उसके प्रबंधन के लिए कलेक्शन कर लेगी। टीम ने जैविक खाद के इस्तेमाल पर भी जोर दिया। अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखने से बीमारियों का प्रकोप कम होता है और हमारे गांव का विकास होता है। एचसीएल फाउंडेशन टीम में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर साक्षी श्रीवास्तव,अनूप द्विवेदी क्षेत्रीय विकास अधिकारी, सैनिक सोसायटी ललित मोहन उपस्थित रहे। आकाश कला फाउंडेशन की नुक्कड़ टीम में आशीष विश्वकर्मा, रोहित विश्वकर्मा, कृष्णा, बलवंत, रिंकू आदि शामिल रहे। महत्वपूर्ण हो कि इन सभी कार्यों में ग्राम प्रधान राजेश वर्मा का अभूतपूर्व सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से निरंतर जागरूकता आती है और लोग अपना प्लास्टिक कचरा एक जगह पर हमारे यहां लाकर रखते हैं और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की टीम इसे ले जाती है। इस मौके पर राहुल वर्मा, नंदराम, सचिव कृपाल सिंह, तकनीकी सहायक अरुण कुमार , पुत्ती लाल, जगदीश कुमार और रामेश्वर समेत कई ग्रामवासी और महिलाएं उपस्थित रहीं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *