हरदोई। एकादशी पर रेलवेगंज में श्री खाटू श्याम मंदिर पर भव्य मासिक एकादशी कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के एक से एक बेहतरीन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा का आह्वाहन किया।
एकादशी कीर्तन का प्रारंभ आमंत्रित गायक अवि मिश्रा ने गणेश व बालाजी वंदना से किया। इसके बाद गायक अवि मिश्रा ने “सज धज कर बैठो सावरियो बैठो बैठे मुस्कावे है…” से किया इसके बाद उन्होंने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है….. दरबार सावरिया ऐसो सजो आपको….., सांवरा जब मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है…., एक बार आ जाओ फिर न जाने देंगे… सुनाकर माहौल को श्याममय कर दिया। इसके बाद आये गायक अमन सिंह ने हारे के सहारे आ जा तेरा दास पुकारे आ जा….., म्हाने खाटू बुला ले बाबा कर इतना अहसान…, मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया… सुना कर लोगो को भक्ति भाव से नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन गायिका किरण सिंघल ने सांवली सूरत पर मोहन दिल दीवाना हो गया…., लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ…. भजन सुनाये। गायक आदर्श अवस्थी ने बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय… जब जब खाटू में ग्यारस की ज्योत जलाई जाती है… भजन सुनाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। गायक आर्यन अग्रवाल ने जिसने जय श्री श्याम पुकारा उसको मिल गया तेरा सहारा.. सुनाया। गायक वेद प्रकाश राजू ने मेरा बाबा बड़ा रंग रंगीला मैं तो…. दरबार तुम्हारा दुनिया से निराला… हारे के सहारे तुम कहलाते… भजनों के माध्यम से अपने मन के भाव सुनाये। कार्यक्रम में संगीत संकेत तिवारी वीरेंद्र जागरण म्यूजिकल ग्रुप ने दिया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरंक्षक नवीन अग्रवाल ने गायकों, संगीतकारों व समिति के सदस्यों अभय चौहान, अमित अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अतुल गुप्ता, सुमित तिवारी, सुमित सिंह, आशीष अग्रवाल को खाटू से आये विशेष पटके मंगवाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ये मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया है जिससे यहाँ से भजन गायक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश विदेश में हरदोई का नाम रोशन कर सके। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति इस मासिक संकीर्तन में जुड़ना चाहे वो श्री खाटू श्याम मंदिर के माध्यम से उनसे संपर्क कर सकता है। कार्यक्रम के उपरांत पंडित जगतराम मिश्र व पंडित रवि प्रकाश मिश्रा ने आरती व प्रसाद वितरण कराया। आज दिल्ली से आये विशेष फूलो से बाबा श्याम का श्रृंगार अम्बरीष अग्रवाल द्वारा किया गया।