बिलग्राम हरदोई ॥थाना क्षेत्र के छोहिया पुरवा गांव निवासी केतुकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही शिवपूजन तालाब में मछली पकड़ रहा थाऔऱ पानी गंदा कर रहा था मना करने पर रिश्तेदार डालचंद ने तो शिवपूजन ऩे लाठी-डंडों से पीट दिया । जमकर पीट दिया जिससे वह घायल हो गया । उन्होने बिलग्राम कोतवाली पहुंचकर शिवपूजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है ।उधर राजेश्वर ऩे पुत्र शिवपूजन के साथ मारपीट करनें क़ी रिपोर्ट दर्ज कराई है कोतवाल राजवीर सिहं नें बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही क़ी जा रही है ।