चकबंदी आने पर कब्रिस्तान की हुई पैमाइश, तब जाकर निकली जमीन, भूमाफिया अब भी जमीन छोड़ने को तैयार नही
बिलग्राम हरदोई ।। तालाब पोखर ग्राम सभा की जमीनों पर अक्सर भूमाफियाओं के अवैध कब्जों की खबरें देखने को मिलती हैं लेकिन कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में कुछ दबंग भूमाफियाओं ने कब्रिस्तान को भी नहीं छोड़ा उन्होंने जमीन पर अवैध कब्जा कर तीस साल तक खेती की। मामला कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव का है जहां पर गांव के मनिहार बिरादरी का एक दसकों पुराना कब्रिस्तान है। जिसपर रामसिंह, राजपाल,सरमन, भालू, पुत्रगण नत्थू ने अवैध कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया अभी हाल ही में आई चकबंदी में उस कब्रिस्तान की पैमाईश की गयी तो पाया गया कि गाँव के कुछ दबंगो ने कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। लेखपाल ने सभी को जमीन खाली करने हिदायत दी लेकिन दबंगो ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया और अभी भी उसपर काबिज़ हैं । शनिवार बिलग्राम थाना समाधान दिवस में गांव के मुश्ताक, कल्लू, रसीद, मोहम्मद आरिफ ने पहुंच कर एसडीएम से गुहार लगाते हुए कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की अपील की है।















