*बिलग्राम थाना क्षेत्र के पुसेड़ा गांव का मामला*
*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। थाना क्षेत्र के पुसेड़ा गांव में गन्ना खरीदने गया खरीदार एवं ऑटो चालक के साथ दबंगों ने की मारपीट रिपोर्ट हुई दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक रमेश पुत्र अनक पाल अपने वाहन से विद्यासागर पुत्र श्री राम निवासी ग्राम जरौली शेरपुर के साथ दुकान के लिए गन्ना खरीदने पुसेड़ा गांव गया था जहां पर रतनलाल ने ऑटो चालक रमेश पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाते हुए गाली-गलौज की जब पीड़ित ने गाली गलौज का विरोध किया तो रतन लाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर ऑटो चालक रमेश व विद्या सागर को लाठी-डंडों से मारा पीटा और तो और दबंगो ने ऑटो चालक को मारपीट कर उसका ऑटो भी छीन लिया ऑटो चालक ने कोतवाली बिलग्राम पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।