बिलग्राम स्थित पावरहाउस में लगेगा कैंप उपभोक्ताओं को मिलेगा छूट का लाभ*
एसडीओ ने दी जानकरी
बिलग्राम हरदोई ।। एस डी ओ विद्युत बिलग्राम संजीव द्विवेदी ने जानकारी दी कि26जून रविवार क़ो बिजली समाधान योजना के अन्तर्गत उपकेंद्र पर एकमुश्त समाधान के लिए मेगा कैंप लगेगा जिसमें बिजली पंखा घरेलू कनेक्शन प्राइवेट ट्यूबवेल औऱ 5किलो वाट तक वाणिज्यक कनेक्शन के ब्याज मे 100%प्रतिशत छूट मिलेगी। नगर व क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अपील है कि वो अपने बिल जमा कर योजना का लाभ पाएं