हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पीएम-किसान योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण कराने के उद्देश्य से पी०एम० किसान के समस्त लाभार्थी कृषकों की ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिये गये है। ई-केवाईसी कराने की अन्तिम तिथि 31 मई 2022 से बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 भारत सरकार द्वारा की गई है। इस क्रम में मुख्य सचिव कृषि द्वारा जनपद में पी०एम० किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत छूटे कृषक जिनकी ई-केवाईसी नही हुई है, उन कृषकों की ई-केवाईसी समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है जिसके क्रम में जनपद हरदोई की समस्त ग्राम पंचायतों में पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के छूटे लाभार्थी कृषको की ई-केवाईसी कराने हेतु कैम्प आयोजन करने का ग्राम पंचायतवार कैलेण्डर जारी किया जा रहा है। ई-केवाईसी कैम्पों में अपने अधीनस्थ समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी यथा टी०ए०सी., बी०टी०एम०, ए०टी०एम० ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल उपस्थित रहकर शत प्रतिशत कृषकों की ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करे। जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अपने स्तर से समस्त ग्राम प्रधानों को यथा आवश्यक निर्देश निर्गत करके कैम्पों में ई-केवाईसी कराने के लिये कृषकों को सूचित कर सभी संबंधित के साथ समन्वय कर कार्य कराना सुनिश्चिति करें।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …