हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के कस्बा हरपालपुर निवासी रज्जनलाल पुत्र स्वर्गीय किशन लाल ने भारतीय स्टेट बैंक हरपालपुर के शाखा प्रबंधक पर गोल्ड लोन के तहत गिरवी रखे सोने के जेवरात बदलने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसने करीब 18 माह पूर्व अपनी पत्नी कंचन केसोने के जेवरात चार चूड़ी व एक जोड़ी झाले वजन26.880ग्राम 22कैरेट के गिरवी रखकर 65हजार रूपये का ऋण लिया था। रज्जनलाल का आरोप है कि उसने लोन की धनराशि 24 जून को ब्याज सहित बैंक में जमा कर दी। इसके बाद भी बैंक कर्मी उसके जेवरात नहीं दे रहे हैं। जब वह कई बार बैंक गया तो बैंक कर्मियों ने उसकी पत्नी के जेवर के बदले दूसरे जेवर देने का प्रयास किया तो उसने मना कर दिया। जिस पर शाखा प्रबंधक ने गाली गलौज कर उसे भगा दिया।उसने बैंक के आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजकर अपने जेवर दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक हरिनाम सिंह ने लगाए आरोपों को निराधार बताया।