हरपालपुर/ हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के चौसार गांव में एक सर्राफ की दुकान में दो अज्ञात महिलाओं ने 8 ग्राम सोने के जेवर पार कर फरार हो गई। सूचना के बाद भी अरवल पुलिस को 2 किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटा लग गया।तब तक महिलायें फरार हो गई।
अरवल थाना क्षेत्र के चौसार गांव में हरपालपुर थाना क्षेत्र के जोधनपुरवा गांव निवासी रामानंद तिवारी की सर्राफ की दुकान है। बुधवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दो अज्ञात महिलाएं आयी और खरीदारी करने की बात कही।जिस पर दुकानदार ने महिलाओं को सोने के आभूषण दिखाए गए। जिसमें से टप्पेबाज महिलाओं ने 8 ग्राम बजन के 2 जोड़ी सोने के टॉप्स व एक सोने का पेंडल कीमत करीब 45हजार रुपये के जेवर लेकर फरार हो गई। घटना सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गई। मामले की सूचना अरवल पुलिस को दी गई।पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो दुकानदार ने क्षेत्राधिकारी हरपालपुर अशोक कुमार त्रिपाठी को घटना की जानकारी दी। सीओ के निर्देश पर बाद हरकत में आई पुलिस लेकिन पुलिस घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित घटनास्थल पर एक घंटे बाद पहुंची।अरवल थानाध्यक्ष छोटे लाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।