नाली-नालों को पानी के अवरोध से बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करेंः- सुखसागर मिश्रा
हरदोई।सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार 29 जून से 03 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्वेश्य से नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र ने उपस्थित समस्त सभासद, सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारियों को आम जनमानस के सहयोग से नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने तथा वृक्षारोपण करने की शपथ दिलायी।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री मिश्र ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें और घर के बाहर कूड़ादान आदि में फेकें बल्कि सुबह-शाम वार्ड में आने वाले कूड़ा वाहन में सुखा व गीला कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालें तथा नाली-नालों को पानी के अवरोध से बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें और इसके लोगों को भी प्रेरित करें और खरीददारी करने हेतु घर एवं कार्यालय से बाजार जाते समय झोला लेकर अवश्य जाये तथा पर्यावरण बचाने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और जल संरक्षण करें। उन्होने नगर के दुकानदारों से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक की रोक-थाम को प्रभारी ढंग से लागू करने हेतु व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदार आदि पर जुर्माना वसूली के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसके उपरान्त अध्यक्ष ने सभासद एवं सफाई नायकों के साथ प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान के अर्न्तगत नगर पालिका परिसर से रोडवेज बस स्टेशन तक सिंगल यूज प्लास्टिक को उठाकर साफ किया और नगरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक न करने के प्रति जागरूक करने वाले वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।