November 12, 2025 1:26 am

वन महोत्सव अभियान के तहत जिलाधिकारी द्वारा ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने की अपील

कछौना, हरदोई।* पांच जुलाई को धरती को हरा-भरा करने के लिए वन महोत्सव को जन आंदोलन के रूप में विभिन्न विभागों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। जिससे हमारा परिवेश हरा भरा रहे।वृक्षारोपण से सामान्य जन व वन्य जीवो को फल भोजन लकड़ी शुद्ध हवा प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण कम होता है। जिससे हमारी ग्लोबल वार्मिंग अच्छी रहती है। जीवन शब्द वास्तव में दो शब्दों से बना है। जीवन में वन व हर एक चीज एक दूसरे से जुड़ी है। कुदरत हमें शुद्ध हवा धूप पानी शांति प्रदान करती हैं। वनों से समाज प्रत्येक्ष व परोक्ष लाभ प्राप्त होता है। एक अनुमान के अनुसार प्रति व्यक्ति सांस लेने हेतु 1.752 टन ऑक्सीजन का उपयोग करता है। एक वृक्ष लगभग एक वर्ष में 1.6 टन ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है। एक वृक्ष अपने जीवन काल में उतनी ऑक्सीजन देता है, जितनी ऑक्सीजन एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में आवश्यकता होती है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्लोबल वार्निंग के दंश का वृक्षारोपण ही एकमात्र बचाओ है। जिलाधिकारी हरदोई अविनाश कुमार ने नागरिकों से अपील की है, इस वृहद वृक्षारोपण अभियान में सभी लोग अपने घरों के आसपास, कृषक बंधु अपनी खेती की मेढ़ों के किनारे, विद्यार्थी गण अपने संस्थान स्कूल व कॉलेज परिसर में, व्यवसाई व समाजसेवी उद्योगिक परिसरों, पार्क, वाटिका आदि में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर इस अभियान को सफल बनाएं। वन रेंज कछौना द्वारा विभिन्न विभागों को नर्सरी से लाखों पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। जिनका विभाग वार लक्ष्य दिया गया है। माइक्रो प्लान के तहत पौधारोपण किए जाएंगे, परंतु वृक्षारोपण अभियान हर वर्ष ठोस कार्ययोजना के अभाव में फोटो सेंसन तक ही सीमित रह जाता है, क्योंकि लाखों पेड़ों का लक्ष्य पूरा करने के लिए रोपित किए जाते हैं, परंतु इन पौधों को रोपित करने के बाद कोई सुरक्षा व निगरानी नहीं की जाती है। बजट के अभाव में टी गार्ड भी नहीं लगाए जाते हैं। जिससे चंद दिनों में मौके से पेड़ गायब हो जाते हैं। हर साल यह अभियान हवा हवाई साबित होते हैं। वन क्षेत्राधिकारी रामचंद्र ने बताया वन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद नर्सरी तैयार हुई है। वन कर्मियों के अथक प्रयास से विभिन्न प्रजाति के पौधे सागौन, शीशम, कंजी, अमरूद, नींबू, गोल्ड मोहर, बरगद, सहजन आदि तैयार है। जिन्हें विभिन्न विभागों को लक्ष्यवार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वन कर्मी सुशील कुमार, हरिनाम, कुंवर पाल सिंह, रोहित कुमार, सुरेंद्र त्रिपाठी, अशोक कुमार आदि मेहनत कर विभागों को पौधे उपलब्ध कराने में योगदान कर रहे हैं। जिससे हमारे आगे हवा पानी पर्यावरण बेहतर रहे। हम सबकी सहभागिता से ही पर्यावरण बेहतर होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Marketing Hack 4U

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें