हरदोई।अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रहीं क्रिएटिव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता के सभी वर्गों में हरदोई का दबदबा दिखा।
लेट्स ड्रॉ प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि कार्यशाला की तर्ज पर हुईं प्रतियोगिताओं के प्राइमरी, जूनियर व सीनियर वर्ग में विभिन्न प्रदेशों व ज़िलों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्राइमरी वर्ग में ‘सुबह के नाश्ते’ के विषय पर चित्र बनाकर हरदोई के रिदम गुप्ता प्रथम, उन्नति शुक्ला द्वितीय व लखनऊ की नियांशी कुमार तृतीय रहीं। अलीगढ़ की हंसिका वार्ष्णेय व नंदिका वार्ष्णेय, न्यूयॉर्क की कनक दीक्षित, हरदोई की आद्या शुक्ला, सुहाना श्रीवास्तव, शिवांश शर्मा, आराध्या कश्यप को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में ‘अपने शौक’ विषय पर चित्र बनाकर दिल्ली की आस्था गुप्ता प्रथम, अलीगढ़ की ओजस्वी वार्ष्णेय द्वितीय व शाजहाँपुर की काव्या गर्ग तृतीय स्थान पर रहीं। विशाखापत्तनम की पी साईं अक्षरा, लखनऊ की अपूर्वा वर्मा, हरदोई की श्रद्धा शुक्ला, अरहमा किरमानी, शांतनु गुप्ता, वृंदा वैश्य, सारा सिद्दीकी को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में ‘लक्ष्य’ विषय पर चित्र बनाकर हरदोई की मानसी गुप्ता प्रथम, हरदोई के अनुराग कुमार शर्मा द्वितीय व बरेली की वर्णी शुक्ला तृतीय रहीं। आंध्र प्रदेश की प्रसन्ना, हरदोई की शीतल प्रजापति, वैशाली कश्यप, समीरा सिद्दीकी, इशिता शुक्ला व संस्कृति मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार मिला। चित्रकला प्रतियोगिता का संयोजन अनुराधा मिश्रा, इला द्विवेदी व रुपाली खन्ना ने किया व निर्णय दिल्ली दूरदर्शन के सीनियर मेकअप आर्टिस्ट दानिश मसूद व चंद्रकला जोशी ने दिया।
परिणाम की घोषणा के अवसर पर अविनाश मिश्रा, लीला पाठक, दीपक कपूर, अखिलेश गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, रज्जन सिंह, नीलम राज, पारुल तिवारी, आयुषी अस्थाना, साक्षी वर्मा, शिवांगी सिंह, आलोकिता श्रीवास्तव, खुशबू टंडन, कालिन्द्री वैश्य, स्मिता अस्थाना, चेतना शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, शशांक मिश्रा, पलक शर्मा, स्मृति पांडेय, शिवानी मिश्रा, नवल किशोर, अभय शाह व महेंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।