500 रुपये के लिये दोस्त ने कर दी थी दोस्त की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा

शराब के नशे में हुई पूरी घटना,24घण्टे में माधौगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरदोई।जहाँ जनपद की माधौगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही एक ब्लाइंड मर्डर की वारदात का खुलासा करके हत्या में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है।जिसने शराब के एक पव्वा की तलब में अपने जिगरी दोस्त की सर पर डंडे के प्रहार से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या का यह मामला अज्ञात हत्यारों के खिलाफ दर्ज किया गया था।  पुलिस ने मामले की तफ्तीश के दौरान 24 घंटे के भीतर ही हत्यारे को गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर की यह गुत्थी सुलझा ली है।जिले की माधौगंज थाना पुलिस के पहरे में खड़े युवक का नाम प्रवीण कुमार उर्फ अविनाश है इसको पुलिस ने इसके ही गांव लखनपुर के अनंत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनंतु का शव कल मंगलवार को गांव की पगडण्डी पर पड़ा पाया गया था , उसकी हत्या सर पर डंडे मारने के बाद गला कसकर की गयी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीण और अनंतु आपस में जिगरी दोस्त थे और दोनों नशे के आदि भी थे इसलिए घर के लोग दोनों से नाता तोड़े हुए थे।  पुलिस के मुताबिक दोनों को कहीं से एक हजार रुपए मिले थे जिसमें से अनंतु ने अपने हिस्से के पांच सौ रुपए खर्च करके शराब मंगवाई और दोनों ने एक साथ शराब पी। प्रवीण के नशे में हो जाने के बाद अनंतु ने अपने दोस्त की जेब से भी सोते समय पांच सौ रुपए निकाल लिए और उसकी भी शराब पी गया। पुलिस के मुताबिक जब प्रवीण की का नशा कम हुआ तो उसने देखा कि उसका जिगरी दोस्त और उसके पैसे दोनों गायब है। जिसके बाद वह अपने जिगरी दोस्त को खोजते हुए उसके पंपिंग सेट के पास पहुंच गया। जहां पर अनंतु नशे की हालत में खेत में बेसुध सोया पड़ा हुआ था।अनंतु को सोया देखकर प्रवीण ने उससे पीने के लिए शराब का पव्वा माँगा नहीं मिलने पर उसने अपने पैसे के लिए अनंतु की तलाशी ली और जब उसके पास पैसे नहीं निकले तो गुस्साए प्रवीण ने पास में ही पडे एक बांस के डंडे से अनंतु की पिटाई करना शुरू कर दिए।यही नहीं सर पर डंडे के कई प्रहार करने के बाद प्रवीण ने उसका गला भी एक प्लास्टिक की रस्सी से कस दिया और डंडे और रस्सी को पास ही एक खेत में छिपाकर वहां से भाग गया।सुबह अनंतु का शव जब खेत में मिला तब पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के पिता ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने जब घटना की तफ्तीश शुरू की तो उसे दोनों की जिगरी दोस्ती की जानकारी हुई।जिसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त प्रवीण की तलाश की तो वह गांव के ही बाहर नशे की हालत में पुलिस को पकड़ में आ गया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात से पर्दा उठा दिया।पुलिस ने आरोपी की निशनदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और रस्सी बरामद करके उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन

छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *