बिलग्राम हरदोई।। दो वर्षों बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहीदे आजम हजरत इमाम हुसैन की याद में शांति पूर्वक ढंग से जुलूस निकाला जिसमें दूर दराज से आईं अंजुमनो ने नौहा ख्वानी और सीना जनी की बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर गांव में ग्यारहवीं मोहर्रम को जुलूस ताजियों के साथ निकला जाता है जिससे क्षेत्र के गांवों से काफी भीड़ छूरी का मातम और सीना जनी देखने को आती है बीते दो सालों से कोरोना काल के कारण जुलूस पर पाबंदी रही लेकिन इस बार प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद जुलूस गांव की गलियों से घूमते हुए करबला तक पहुंचाया गया इस दौरान विभिन्न इलाकों से आई अंजुमनो ने मर्शिया खानी की तपनौर अंजुमन पिहानी अंजुमन ने ताजिया में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन सहित गांववासियों ने जुलूस को शान्ति पूर्ण ढंग़ से निकालने में सहयोग किया ।