तीन चोर कार से हुये फरार बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र की घटना
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। नगर के मोहल्ला मलकण्ठ पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब बकरी चुराने आये चार चोरों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि कार में सवार तीन अन्य चोर पकड़े जाने के डर से भाग निकले बताया गया कि मोहल्ला मलकंठ पर आशिक अली की बकरी घर के बाहर बंधी थी इसी दौरान चार चोर कार से बकरी को चुराने आ गये तीन तो कार के अंदर ही बैठे रहे जबकि चौथा चोर कार से उतर कर बकरी चुरा कर कार में रखने लगा जब एक के बाद एक चोर तीन बकरियों को कार में लाद चुका तो अन्य बकरियों की तलाश करने लगा इसी दौरान मोहल्ले वासियों की नजर उस बकरी चोर पर पड़ गयी चोर को देखते ही वो शोर मचाने लगा शोर-शराबे की आवाज सुनकर कार में पहले से ही बैठे तीन चोरों ने पकड़े जाने के डर से कार लेकर नौ दो ग्यारह हो गये जिस चोर को लोगों ने पकड़ा उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में मोहल्ला मलकंठ से जिन लोगों की बकरियां चोरी हुई हैं उनमे जहीन आबिदा फिरोज जावेद फारुख तौकीर सकटे समेत दर्जनों लोगों की लाखों रुपए की बकरी चोरी हो चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि पुलिस की गिरफ्त में आया चोर किस किस की बकरी चोरी की घटना को कबूल करता है और कैसे पुलिस इनके गैंग को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाती है।