बिलग्राम हरदोई।। नगर के मोहल्ला कटरा हैदराबाद वार्ड नंबर 12 के सभासद सईद अहमद शुक्रवार को जायरीनों की एक बस लेकर अजमेर शरीफ जियारत के लिए रवाना हुए बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जायरीनों के लिये सय्यद फैजान मियां वास्ती ने खैरो आफियत से सफर में जाने व आने के साथ ही अल्लाह अज्जो जल की बारगाह में हांथ उठा कर सफर कुबूल करने की दुआ की नगर पालिका अध्यक्ष ( हबीब अहमद )ने
जायरीनों से मुल्क वा कस्बे के लिए दुआ की दरखास्त की इस मौके पर प्रमुख रूप से रफीक अहमद हाफिज सुएब वलीउल्ला हामिद अली मुनीर अहमद आमिर टेलर आदि मौजूद रहे















