बावन,हरदोई।इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है।यहां लोगों ने एक विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा।दरअसल महिला अपनी बहू के मायके आई थी और लोगों से भीख मांग रही थी।इस दौरान एक घर में भीख मांगने पहुंची महिला ने छोटे बच्चे का हाथ पकड़ लिया था,जिसके बाद बच्चा चोर समझकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भीड़ ने महिला को जमकर पीटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूरे मामले में अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना जिले के थाना लोनार के कस्बा बावन की है जहां एक वृद्ध महिला को भीड़ ने पीटा।दरअसल सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र के आट गांव की रहने वाली 65 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त बुजुर्ग महिला अपनी बहू के मायके कस्बा बावन आई थी।आज विक्षिप्त महिला अपनी बहू के मायके से कस्बे में निकल गई और आसपास के घरों में जाकर भीख मांगने लगी। इस दौरान एक घर में भीख मांगने पहुंची महिला ने एक 3 साल के बच्चे का हाथ पकड़ लिया, फिर क्या था घर वालों ने महिला को बच्चा चोर समझकर शोर मचाया।जिसके बाद तमाम लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी और फिर भीड़ ने आव देखा न ताव और बुजुर्ग महिला को बच्चा चोर समझकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि कुछ लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विक्षिप्त महिला को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर आजाद कराया।इस पूरे मामले में पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
Check Also
चकबंदी आयुक्त से शिकायत के बाद अधिकारियों ने दर्ज कराए किसानों के बयान
मल्लावां हरदोई ।। सहायक चकबन्दी कार्यालय राघौपुर के गांव बेरिया नजीरपुर में की जा रही …