हरदोई में सटोरियों के आगे पुलिस नतमस्तक

कौशल मामा,मोनू,डंकली,जिम्मेदार फ्रेंडली
हरदोई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में डीजीपी की मित्र पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी की लेकिन हरदोई में सट्टेबाजों के आगे पुलिस बेबस है।शहर के विभिन्न चौराहों पर सट्टेबाजों की दुकानें सजी रहती हैं युवा पीढ़ी हो या फिर दिहाड़ी मजदूर दो जून की रोटी जुटाने वाले लोग भी इन सट्टेबाजों के चक्कर में पड़कर अपनी जिंदगी और कमाई दोनों बर्बाद कर रहे हैं।यही नहीं नाबालिग बच्चे भी इन सट्टेबाजों के चंगुल में फंसकर सट्टा लगाकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं।जगह जगह सट्टेबाज और उसके गुर्गे विद्यमान रहते हैं लेकिन इलाकाई पुलिस इन सट्टेबाजों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है, लिहाजा पुलिस की सक्रियता और ईमानदारी पर भी सवाल उठना लाजिमी है।शहरवासियों और सट्टेबाजों के चंगुल में फंस कर बर्बाद हो चुके लोगों को सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई का अभी भी इंतजार है।हालांकि लोग यह भी कहते हैं कि सट्टेबाजों से पुलिस की नजदीकी है ऐसे में मित्र पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद कम ही है।
शहर के रेलवेगंज क्षेत्र में सुबह होते ही सट्टेबाजों की दुकाने सज जाती हैं और फिर शुरू होता है युवाओं और गरीबों को अपने जाल में फंसा कर लूटने का सिलसिला।सूत्र बताते हैं कि अवैध पर्ची सट्टा और जुएं के करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार को कैनाल रोड पर रहने वाला कौशल गुप्ता मामा नाम का एक व्यक्ति चलाता है जो इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड है।रेलवेगंज में मामा नाम के इस व्यक्ति का नेटवर्क फैला हुआ है जिसमें इसने कुछ युवा लड़को को भी शामिल कर रखा है,सट्टे का यह पूरा कारोबार मामा के नेतृत्व में उसके गुर्गे मोनू,डंकली,सुनील व कई अन्य युवा संभालते हैं,जो सट्टे का पैसा और सट्टे में लगाए हुए नंबरों की पर्ची एकत्रित करते हैं।
वेबसाइट देखकर सट्टा बाजार में आने वाले अंकों की जानकारी ली जाती है,जिसमें सट्टा मट्का,सट्टा बाजार, ब्लैक सट्टा,सट्टा किंग,सट्टा किंग लाइव, समेत एक दर्जन से अधिक वेबसाइट उपलब्ध हैं।जिन्हें मोबाइल से वेबसाइट पर पर्ची सट्टे में आने वाले नंबरों को आसानी से देखा जा सकता है।
पर्ची सट्टा सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाता है और आखिरी नंबर रात 12 बजे आता है।भोले-भाले लोग लालच बस 1 से 100 नंबर के चुनाव में एक नंबर पर रुपये लगाते हैं और वह नंबर आने पर उनको 10 रुपये पर 800 रुपये मिलते हैं जबकि शेष 99 अंकों पर रुपए लगाने वाले लोगों के रुपए सट्टेबाज की जेब में जाते हैं और उसे अच्छा मुनाफा होता है जबकि इसमें चंद लोग ही जीतते हैं और अधिकतर लोग बर्बाद हो जाते हैं।रेलवेगंज,गिब्सनगंज,
अरुणा पार्क के निकट,जिंदपीर चौराहा, नईबस्ती,रेलवे स्टेशन पर सट्टेबाजों का अड्डा लगता है।सट्टे के अड्डे के लोग पर्ची सट्टा के एजेंटों को अपनी पर्ची बनाकर दे देते हैं और वह लोग उनके नंबरों को बाजार तक पहुंचा देते हैं। जैसे ही वह नंबर मोबाइल वेबसाइट पर शो होता है तो वह लोग एजेंट के पास जाकर अपना रुपया ले लेते हैं।
शहर में धड़ल्ले से सट्टा किंग सट्टे के अवैध कारोबार को संचालित करता है।युवा,मजदूर पेशा लोग और नाबालिग बच्चे भी प्रलोभन में आकर इनके शिकार हो जाते हैं, हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि शहर में इतने बड़े पैमाने पर सट्टे के अड्डे संचालित हो रहे हैं।

About graminujala_e5wy8i

Check Also

राजकीय वृक्षों के अवैध कटान में वांछित अभियुक्त को वन रेंज की टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

कछौना, हरदोई। वन रेंज कछौना के अंतर्गत चार माह पूर्व समदा खजोहना में 15 राजकीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *