हरपालपुर,हरदोई।कस्बे में महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं एवं युवतियों को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया।हरपालपुर कस्बे मे प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक के नेतृत्व में कस्बे में चलाए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर महिलाओं एवं युवतियों को जागरूक किया है। महिला पुलिसकर्मी रिम्मी भदौरिया ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं यज्ञ से लेकर रामायण श्रीमद्भागवत कथा से लेकर ट्रेन हेलीकॉप्टर फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। महिलाएं आज के दौर में किसी से कम नहीं है। अब उन्हें खुलकर बोलने एवं चुप्पी तोड़ने की आवश्यकता है। महिला कांस्टेबल किरन वर्मा ने कहा कि अगर किसी भी युवती को कोई परेशान करता है तो वह 1090 1076 112 एवं थाने के सीयूजी नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकती है। समस्या बताने वाली युवती की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस मौके पर महिला कांस्टेबल ममता विश्वकर्मा मौजूद रही।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …