कछौना,हरदोई।विकास खण्ड कछौना की ग्राम सभा मरेउरा में विगत दो वर्षों से जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र की साइट तकनीकी गड़बड़ी के चलते बंद चल रही थी। जिसके चलते आम जनमानस के सामने यह एक ज्वलंत समस्या थी। आम जनमानस की समस्या को ध्यान में रखते हुए सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर शीघ्र साइट चालू कराने का निर्देश दिया। सदस्य विधान परिषद के निर्देश पर प्रशासन हरकत में आ गया, दो वर्षों के बाद जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की साइट चालू करा दी गई है। जिससे अब आम जनमानस को जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जायदा भटकना नहीं पड़ेगा। यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिससे मृत्यु प्रमाण पत्र में सदस्य की मृत्यु की तारीख तथा मृत्यु का कारण लिखा होता है। मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता बैंक में रखी रकम, बीमा कंपनी के लिए तथा संपत्ति संबंधी धरोहर व किसी दूसरे के नाम करने के लिए हमें मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। वही जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता विद्यालय में प्रवेश, ड्राईविंग लाईसेन्स लेने के लिये, पासपोर्ट पाने के लिये, बीमा पॉलिसी लेने के लिये, राशन कार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ लेने के लिए, स्कूल में दाखिला लेने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। ग्राम पंचायत मरेउरा के लोगों के सामने साइट बंद होने से दो वर्षों से यह सभी कार्य रुके पड़े हैं। साइट चालू होने पर ग्राम वासी सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …