परेशान मोहल्ले वासियों ने कप्तान के दरवाजे पर दी दस्तक,मारपीट का वीडियो भी हुआ वायरल
हरदोई।जिले में यूपी पुलिस के एक निलंबित सब इंस्पेक्टर और महिलाओं के बीच मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें निलंबित दरोगा और महिलाएं एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रही हैं।आरोप है कि निलंबित दरोगा शराब पीकर दूसरों के घरों में घुस जाते हैं और मोहल्ले में मारपीट व गाली गलौज करते हैं।स्थानीय लोगों ने एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोपी निलंबित दरोगा को मोहल्ले से निष्कासित करने की गुहार लगाई हैं।लोगों का कहना है कि वह निलंबित दरोगा की हरकतों से परेशान हैं ऐसे में उन्हें दरोगा से मुक्ति दिलाई जाए ताकि वह सामान्य तरीके से अपना जीवन जी सकें।शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के रहने वाले लोगों ने एसपी से दरोगा की हरकतों और मारपीट के वीडियो देकर शिकायत की हैं।जिसमें करीब दो दर्जन मोहल्ले वासियों ने दरोगा पर अभद्रता व गाली गलौज करने का आरोप लगाया हैं।मोहल्ले वासियों ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना-पत्र के माध्यम से बताया कि दरोगा केपी सिंह आवास विकास में किराए के मकान में परिवार सहित रहते हैं और दैनिक रूप से शराब पीकर मोहल्ले में रहने वाले पड़ोसियों के साथ गाली -गलौज व मारपीट करते हैं।दरोगा केपी सिंह जांघिया पहन कर पूरे मोहल्ले में अपने आपको रावण बताते हैं और मां बहन के सामने अभद्रता करते हुए घरों में घुसने की कोशिश करते हैं। लोगों के मुताबिक जो सामने पड़ जाता है,वह उसको गाली -गलौज करते हुए मारपीट करते हैं।दरोगा के इस रवैये के कारण पूरे मोहल्ले में भय का माहौल व्याप्त हैं।मोहल्ले वासियों के मुताबिक इनके मकान मालिक को भी कई बार बताया जा चुका हैं, और 112 पर कई बार डायल करके बताया गया है। लेकिन दरोगा केपी सिंह के मारपीट करने पर पुलिस सुरक्षा हेतु आती हैं और दरोगा को लेकर चली जाती हैं,लेकिन विभागीय कर्मचारी होने के कारण दरोगा को कुछ घंटे में छोड़ दिया जाता हैं। जिसके बाद घर वापस आने पर दरोगा केपी सिंह फिर अभद्रता और गाली-गलौज करने पर आमादा हो जाते हैं।जिससे पड़ोसियों का जीना हराम हैं और उनमें किसी अप्रिय घटना का भय बना हैं।हालांकि वायरल वीडियो में मोहल्ले वासी दरोगा केपी सिंह के साथ भिड़ते और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे है।सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि एक दरोगा है केपी सिंह जोकि पुलिस लाइन से निलंबित चल रहे हैं। जिनका शराब के नशे में उत्पात मचाने का वीडियो वायरल हो रहा हैं।जिसमें मोहल्ले वासियों की शिकायत मिली हैं,जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।आपको बता दें कि दरोगा के पी सिंह शराब के नशे में पुलिस अधिकारियों को गाली गलौज करने और अभद्रता के मामले में सुर्खियों में रहे हैं।यही नहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने छेड़छाड़ करने के आरोप में भी उन्हें जेल भेजा जा चुका है।विगत दिनों मोहर्रम के महीने में पुलिस लाइन में ताजिया निकलने के दौरान भी निलंबित दरोगा ने जमकर हंगामा किया था हालांकि बाद में पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले गए थे और कुछ घंटे बाद छोड़ दिया था।हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।