हरदोई।निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र साण्डी पर दिनांक 29 अगस्त से चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन एडीओ कृषि विमल कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया।इस दौरान श्री शर्मा ने प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों से प्रशिक्षण के सम्बंध में जानकारियां ली जिनके जवाबों से श्री शर्मा सन्तुष्ट दिखे।इसके साथ ही प्रशिक्षण सम्बन्धी मूलभूत व्यवथाओ का भी जायजा लिया।व्यवस्थित रूप से चल रहे प्रशिक्षण की सराहना श्री शर्मा द्वारा की गई।इस अवसर पर सन्दर्भदाता एआरपी अभय यादव, एआरपीशैलेन्द्र कुमार,शेरपाल,अवनीश यादव,अखिल कश्यप,डा0पुष्पेंद्र शुक्ल,मो0 खालिक,रवि सिंह,ललित त्रिपाठी, सुनील कुमार आदि रहे।
Check Also
नगर में खुली पहली जीनियस लाइब्रेरी, कांग्रेस के नेता ने किया उद्घाटन
छात्रों को पढाई के लिए पुरसुकून माहौल देने की पहल *कमरुल खान* बिलग्राम हरदोई ।। …